थप्पड़बाज दारोगा सस्पेंड- BJP नेता को रसीद किया था झापड

थप्पड़बाज दारोगा सस्पेंड- BJP नेता को रसीद किया था झापड

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसपी देहात के माध्यम से कराई गई जांच के बाद थप्पड़बाज दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए दारोगा के ऊपर थाने पर आए फरियादियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। एसएसपी की ओर से दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कुतुबशेर थाने में तैनात दारोगा राहुल राजपूत को सस्पेंड किए जाने का फरमान जारी किया है। दरअसल कुतुबशेर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बहन को फुसलाकर अपहरण करके ले जाने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था। इस मुकदमे की विवेचना कर रहे कुतुबशेर थाने के दारोगा राहुल राजपूत ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया और अदालत में पेश किया। जिसके बाद नाबालिग ने अदालत में अपने प्रेमी के पक्ष में बयान दे दिए। अदालत के आदेश पर नाबालिग किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया था। इस मामले में किशोरी और आरोपी युवक के परिजनों के बीच समझौते की बात चल रही थी। किशोरी घर से जाते समय अपने साथ कुछ जेवरात लेकर गई थी। जिन्हें देने के लिए युवक पक्ष के लोग बुधवार को किशोरी के परिजनों के घर पहुंचे थे। जिस समय दोनों पक्षों की पंचायत चल रही थी तो उसमें भाजपा के नकुड देहात के मंडल अध्यक्ष सुभाष चौधरी भी शामिल होने आए थे।

इसी बीच दारोगा राहुल राजपूत भी पहुंच गए और एक चेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। भाजपा नेता सुभाष चौधरी का आरोप है कि दारोगा राहुल राजपूत ने पहले किशोरी पक्ष के साथ मारपीट की और उन्हें थप्पड़ मारा। बाद में बिना किसी कसूर के सभी को थाने पर लाकर बैठा लिया। मामले की शिकायत भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने एसएसपी से की। मामले की जांच हुई तो एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर राहुल राजपूत के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top