मौत बनकर गिरी आसमानी बिजली- ऐसे ले गई 2 किसानों की जान
हरदोई। निरंतर हो रही बारिश के साथ लोगों के लिए अब आसमान से मौत भी बरसने लगी है। खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसानों पर गिरी आसमानी बिजली 2 लोगों की जान सहज में ही लेकर चली गई है, जबकि बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे एक अन्य किसान को इलाज के लिए पीएचसी पर भर्ती कराया गया है। एसडीएम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। 2 किसानों की एक साथ मौत हो जाने से अब परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
बेमौसम हो रही बरसात अब लोगों के लिए लगातार आफत का सबब बनने लगी है। पाली थाना क्षेत्र के रामापुर मिश्र निवासी 23 वर्षीय मुनिराज ने अपने खेत में खीरे एवं करेले की फसल बो रखी है। शनिवार की रात मुनिराज अपने साथी छत्रपाल के साथ खेत पर बने मकान में लेटकर फसल की रखवाली कर रहा था। रविवार की सवेरे तकरीबन 3.00 बजे जब आसमान में जोर की आवाज के साथ बिजली चमकने लगी तो इसी दौरान वह गड़गड़ाकर उस मकान पर गिर पड़ी जिसमें मुनिराज अपने साथी के साथ फसल की रखवाली कर रहा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मुनिराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी छत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। तकरीबन 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक के डेढ़ माह की एक बेटी है। घटना के बाद से पत्नी एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी सुनील दत्त कौल मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायल हुए किसान को इलाज के लिए पीएचसी पर भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम संग्रावा मजरा सराय राघवपुर में खेत की रखवाली कर रहे 68 वर्षीय राजेंद्र की भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र के दो लड़के एवं दो लड़कियां हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना देकर दोनों किसानों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।