सड़क दुर्घटनाओं में छह की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में छह की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

ढाका। बंगलादेश के गाज़ीपुर में रविवार को सड़क और ट्रेन हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। कुश्तिया के बतैल दक्षिणपारा इलाके में तेज़ी से आते एक ट्रक की वाहन से टक्कर होने के बाद तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हुई। यह दुर्घटना सोमवार को करीब सुबह 5:30 हुई।

मृतकों पहचान मुख्तार हुसैन, जास्मीन अख्तर, रोज़ीना खातून और स्वप्ना खातून के रूप में की गई है। कुश्तिया राजमार्ग पुलिस के प्रभारी अधिकारी (ओसी) इदरीस अली ने बताया कि कुश्तिया से झेनाइदाह जा रहे एक ट्रक और वैन की टक्कर होेने के बाद चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

एक और घटना में सिलहेट से ढाका जा रही परबत एक्सप्रेस और एक वाहन की टक्कर होने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई। गाज़ीपुर के टोंगी में हुई इस घटना के बारे में टोंगी रेलवे पुलिस चौकी के उप-निरीक्षक नूर मोहम्मद ने बताया कि मृत महिलाओं की उम्र 25 और 65 वर्ष है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top