धरने पर बैठे पत्रकारों संग जमीन पर बैठ डिप्टी CM ने सुनी समस्या

धरने पर बैठे पत्रकारों संग जमीन पर बैठ डिप्टी CM ने सुनी समस्या

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए गए पत्रकारों के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अभद्रता कर दी। पत्रकारों के साथ अभद्रता किए जाने की सूचना पर अन्य सभी पत्रकार मौके पर इकट्ठा हो गए और वहां पर धरना देकर बैठ गए। भ्रमण करने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम को जब पत्रकारों के धरने पर बैठने का पता चला तो वह तुरंत पत्रकारों के बीच पहुंचे और जमीन पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशांबी जनपद में एक दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मां शीतला अतिथि गृह में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को रिक्शाओं का वितरण करने वाले थे। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचे पत्रकारों के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अभद्रता कर दी। अपमान से आहत हुए सभी पत्रकार वहीं जमीन पर धरना देकर बैठ गए। उधर अन्य पत्रकारों को जब साथी अखबारों के साथ अफसरों द्वारा बेहूदगी किए जाने की जानकारी मिली तो वह भी धरना स्थल पर पहुंच गए।

जब डिप्टी सीएम कार्यक्रम में शामिल होकर लाभार्थियों को रिक्शा वितरण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें पत्रकारों के धरने पर बैठे होने की जानकारी हासिल हुई। जैसे ही उप मुख्यमंत्री को पत्रकारों के धरने पर बैठने का पता चला वैसे ही डिप्टी सीएम पत्रकारों के बीच पहुंचकर जमीन पर बैठ गए और पत्रकारों की पीड़ा को बडे ही ध्यान से सुना।

डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के साथ अभद्रता किए जाने की बात सुनते ही लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और दोबारा से पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार किए जाने पर कठोर कार्यवाही की हिदायत दी।

मुख्यमंत्री के इस रूप को देखकर पत्रकार भी पिघल गए और उन्होंने तुरंत धरना समाप्त करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम की कवरेज करनी शुरू कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top