मंत्री के बेटे व दोस्त को लेकर SIT रवाना-होगा दोस्तों का आमना सामना

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को लेकर आज रिमांड के आखिरी दिन एसआईटी घटनास्थल की तरफ लेकर रवाना हो गई है। एसआईटी एवं फॉरेंसिक टीम के साथ आशीष समेत तीन आरोपी घटनास्थल की तरफ रवाना हुए हैं। जहां हिंसा के दौरान 4 किसानों और एक पत्रकार की थार जीप के नीचे कुचलकर मौत हो गई थी।

बृहस्पतिवार को एसआईटी द्वारा की जा रही लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना की जांच में आज एक और अहम पड़ाव शामिल है। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा की घटना में मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू एवं उसके दोस्त अखिलेश दास के पुत्र अंकित दास का आमना सामना होगा। एसआईटी की ओर से गिरफ्तार किया गया अंकित दास पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का भतीजा है। बुधवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के आरोपी अंकित दास 6 अधिवक्ताओं के साथ अपने आप क्राइम ब्रांच पहुंचे थे और वहां पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। तकरीबन 5 घंटे की पूछताछ के बाद अंकित दास ने घटना के दौरान फॉर्च्यूनर कार में बैठे होने की बात स्वीकार कर ली थी। बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10.00 बजे से अंकित दास और उसके मैनेजर व सिक्योरिटी गार्ड लतीफ उर्फ काले की भी 3 दिन की पुलिस रिमांड शुरू हो रही है।
