सिंधू बाॅर्डरः SHO पर तलवार से हमला
नई दिल्ली। सिंधू बाॅर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में अलीपुर एसएचओ पर उपद्रवियों ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में एसएचओ घायल हो गये। उन्होंने इस मामले में दो लोगों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया हैं।
सिंधू बाॅर्डर पर कृषि बिल वापिस लेने को लेकर चल रहे धरने के दौरान स्थानीय लोगों ने आंदोलनकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने स्थिति को काबू करने में लगे अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें एसएचओ घायल हो गये। बाद में पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचाया।
एसएचओ प्रदीप पालीवाल का आरोप है कि सरवन सिंह पंढेर और सतनाम पन्नू ने हिंसा भड़काई है। एसएचओ ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों ने पहले हंगामा किया और फिर लोगों को हिंसक होने के लिए मजबूर किया।