छात्रों की चुप्पी-केंद्रीय मंत्री को खुद ही करनी पड़ी पीएम की जय जयकार

गाजियाबाद। यूक्रेन से वापिस भारत लौटकर आए छात्र जब हिंडन एयरबेस से बाहर निकले तो उन्होंने भारत माता की जय को लेकर तो जोरदार नारे लगाए, लेकिन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जब दो बार भारत माता की जय बोलने के बाद तीसरी बार माननीय मोदी जी जिंदाबाद का नारा लगाया तो सारे छात्र चुप्पी साध गए। बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री ने ही दो मर्तबा माननीय मोदी जी जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बनाया।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के ग्लोबमास्टर विमान में अंदर पहुंचकर छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने यूक्रेन से वापस भारत लौटकर आए छात्रों से कहा कि आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए, आपका जीवन बच गया है। पीएम मोदी जी की कृपा से सब ठीक होगा। इतना कहते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने जोश में आकर दो बार भारत माता की जय बोला तो छात्रों ने इसका जवाब जय जयकार करके दिया। तीसरी बार जब केंद्रीय मंत्री ने माननीय मोदी जी जिंदाबाद बोला तो इस पर सारे छात्र चुप हो गए। बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री ने ही दो बार माननीय मोदी जी जिंदाबाद के नारे लगाकर वहां पर माहौल बनाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री को इंगित करते हुए कहा कि मैं उनको बहुत साधुवाद देता हूं। कभी-कभी मन में यह बात आती है कि रात भर हम सोए नहीं हैं। वायुसेना के ऑफिसर, क्रू एवं छात्र भी सोए नहीं है। यदि प्रधानमंत्री जैसा नेतृत्व हमको नहीं मिलता तो पता नहीं आज कैसी स्थिति होती।