महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाला एसआई निलंबित

महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाला एसआई निलंबित

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को शिकायत लेकर आयी एक महिला को धक्का देते उपनिरीक्षक (एसआई) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने एसआई संदीप यादव को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं।

पुलिस ने बताया कि मीना नाम की महिला ने अपना मकान बेचने का एग्रीमेंट 2019 में संध्या यादव नाम की महिला को किया था लेकिन अब मीना के संध्या यादव के नाम बैनामा नहीं करने या किसी अन्य बात से विवाद हुआ , जिसके बाद संध्या ने मीना को एक कानूनी नोटिस भेज दिया। नोटिस मिलने से मीना परेशान हो गयी और संध्या यादव के खिलाफ मुकदमे की बात कहते हुए थाने आयीं , बातचीत के दौरान ही वह आक्रामक हो गयी और महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई करने लगी। जिसके बाद एसआई संदीप यादव बीच में आये और बीच बचाव के दौरान मीना के साथ धक्का मुक्की हो गयी जिसका वीडियो मीना के किसी परिजन ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दूसरी ओर मीना और उसके परिजनों का आरोप है कि अपनी शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी उलटा उन्हीं पर भड़क गये । एसआई संदीप ने मीना को थप्पड मारा और फरियादी महिलाओं को धक्का दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही तेजी से वायरल होने लगा और इस पर एसएसपी शिवहरि मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसआई संदीप यादव को निलंबित कर दिया साथ ही मामले की जांच गरौठा क्षेत्राधिकारी आभा सिंह को सौंप दी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top