एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में हुआ श्री राम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ

एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में हुआ श्री राम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ

मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज आफ लॉ में राम मंदिर की आयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा श्री राम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ, भजन किया गया I

इस शुभ अवसर कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेनू गर्ग ने कहा कि श्री राम हम सभी के आदर्श है और मंदिर निर्माण हमारी सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न अंग है। कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि राम की सनातनता शक्ति आज भी मौजूद है I इस अवसर पर घी के दीपक प्रज्जवलित कर प्रसाद वितरण किया और मंदिर निर्माण के लिए हर्ष व्यक्त किया गया I

कॉलेज स्टाफ से डॉ. मुकुल गुप्त, अमित चौहान, प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, छवि जैन, बीता गर्ग, अमित त्यागी, अभिनव गोयल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, डॉ. दीपक मलिक, अमित भारद्वाज, वैभव कश्यप, उमेश चंद त्रिपाठी, गरिमा तोमर, प्रीती दीक्षित, विपुल कुमार, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मोहोम्मद आमिर आदि उपस्तिथ रहे I

Next Story
epmty
epmty
Top