श्री राम कॉलेज: MCA परीक्षा परिणाम में वैष्णवी ने मारी बाजी

श्री राम कॉलेज: MCA परीक्षा परिणाम में वैष्णवी ने मारी बाजी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के छात्रों ने एम.सी.ए. में षत प्रतिषत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज एम.सी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी।

द्वितीय सेमेस्टर की मेरिट सूची में वैष्णवी शुक्ला ने 83.24 प्रतिशत, प्रिया चौधरी ने 80.10 प्रतिशत एवं वंषिका गोयल ने 78.29 प्रतिषत अंक प्राप्त करके क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।

इस अवसर पर निषांत कुमार राठी, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर संकाय ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। संकाय के सभी षिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्षीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने षिक्षको का मान बढाया है।

इस अवसर कॉलेज की डीन एकेडमिक्स सुचित्रा त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। विद्यार्थियों के साथ साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।

विद्यार्थियों को सम्मानित करने के अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, के साथ-साथ संकाय के विभागाध्यक्ष निषांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजयकान्त त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, हिमांषु होरा, अंकुर रोहेला, विष्वास कुमार, राहुल गौतम, अनुपमा मिश्रा, निधि, विधि, सिद्धांत गर्ग, नवनीत चौहान, अजय कुमार, कपिल कुमार, राहुल मैनवाल, सुमित, शुभम तायल, हंस कुमार एवं मनोज पुण्डीर, दिनेष यादव आदि ने सभी को बधाई दी।

Next Story
epmty
epmty
Top