श्री राम कॉलेज: थाल सज्जा एवं झूला सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्री राम कॉलेज: थाल सज्जा एवं झूला सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के शिक्षक शिक्षा संकाय में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में थाल सज्जा एवं झूला सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

सभी प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक थाल एवं झूले निर्मित किए गए जिसमें निर्णायक दल को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन करने में काफी विचार -विमर्श करना पड़ा अंततः थाल प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा नम्रा एवं सना को प्रथम स्थान, काजल और दीपिका को द्वितीय स्थान और रूकसार व निशांत को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। आस्था एवं आकांक्षा को उनके सराहनीय कार्य हेतु सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं झूला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था द्वितीय स्थान रिया एवं शैलेष को तथा तृतीय स्थान विशाखा एवं रूपेन्द्र को मिला। वहीं मोनिका को उनके सराहनीय कार्य हेतु सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल द्वारा छात्रों के कार्य की प्रशंसा की गई और तथा जन्माष्टमी के महत्व को बताया। साथ ही साथ भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने व आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी टॉपर्स में अपना नाम अंकित कराने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

निर्णायक मंडल की भूमिका में डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज, नीतू सिंह, एसआरजीसी प्रवेश समन्वयक, डा श्वेता राठी, डीन गृह विज्ञान रही।

प्रवक्ता रीतु गर्ग एवं प्रवक्ता सपना सिंघल ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में मुख्य भूमिका निभाई।

इस अवसर पर विभाग के अन्य अध्यापक गण भानू प्रताप वर्मा, डा0 जगमेहर गौतम, एवं संदीप राठी आदि उपस्थित रहे और सभी ने छात्रों को निरंतर इसी प्रकार अद्वितीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top