श्री राम कॉलेज: फैशन स्पलैश में प्रोफेशनल मॉडल्स बनने के सिखाये गए गुर

श्री राम कॉलेज: फैशन स्पलैश में प्रोफेशनल मॉडल्स बनने के सिखाये गए गुर

मुज़फ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के सभागार में ललित कला विभाग द्वारा आगामी 24, 25 एवं 26 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले फैशन स्पलैश-2023 से पहले मॉडल्स विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य 24, 25 एवं 26 नवम्बर 2023 में होने वाले फैशन स्पलैश में मॉडल्स के प्रदर्शन और आत्मविश्वास को निखारने के साथ-साथ प्रोफेशनल मॉडल्स बनने के गुर सिखाना रहा। प्रशिक्षण सत्र के फैशन कॉरियोग्राफर गौरवी राजपूत रही।

इस अवसर पर ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मिनाक्षी काकरान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल्स विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए आज फैशन जगत के नामचीन फैशन कॉरियोग्राफर, ऑर्गेनाइजर एवं कईं बॉलीवुड कलाकारों को पहचान दिलाने वाले गौरवी राजपूत ने अपनी टीम के साथ श्री राम कॉलेज के ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को रैंप पर व्यक्तिगत रूप से कैटवॉक करने के साथ-साथ युगल रूप में रैंप पर चलने का प्रशिक्षण दिया। कॉरियोग्राफर गौरवी राजपूत ने मॉडल्स विद्यार्थियों को फैशन स्पलैस से संबंधित प्रारंभिक जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें रैंप पर खडा होना, पोज़ देना, और रैंप पर चलने के कुछ गुर सिखाये। उन्होंने मेल और फिमेल मॉडल्स को बताया कि दोनों के चलने और खडे होने के तरीकों में क्या फर्क होता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाविद्यालय के डिजाईनर छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार किये गये परिधानों का भी अवलोकन किया और आगे के प्रशिक्षण के लिए, प्रत्येक दिन के अनुसार थीम्स बनाकर कार्य करने की योजना बनाई। कॉरियोग्राफर गौरवी राजपूत द्वारा दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण 22 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें वह विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर प्रोफेशनल मॉडल बनने के सभी गुर सिखायेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होने मशहुर फिल्म अभिनेत्री मंदागिनी बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल महक चहल तथा रियलिटी शो हीरो होण्डा रोडिज और बिग-बास दूसरे सिजन के विजेता आशुतोष कौशिक के आने की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही कुछ अन्य फिल्म और टीवी से जुडी हस्तियों के आने की सम्भवानायें है।

कार्यक्रम में कॉरियोग्राफर गौरवी राजपूत ने कहा कि श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने जो डिजाइन कलेक्शन तैयार किए हैं, वास्तव में वह अलग एवं रचनात्मक हैं साथ ही उन्होंने मॉडल्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा मॉडल्स को प्रशिक्षित करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पडेगी, क्योंकि प्रोफेशनल मॉडल्स होने के बहुत से गुणों से यहां के मॉडल्स पहले से ही परिचित हैं। उन्होंने श्री राम कॉलेज के डिजाईनर विद्यार्थियों की भी प्रशंसा की और कहा कि यहां के विद्यार्थी यदि लगन और रचनात्मकता के साथ परिधान डिजाईन करेंगे तो अपने लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और लगन के साथ प्रशिक्षण लेने को कहा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के निदेशक डा0 मनोज धीमान, विभागाध्यक्षा मिनाक्षी काकरान, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्डीर, अनु, रीना त्यागी, सोनी श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा, मयंक सैनी, अजीत कुमार, एवं शिव शंकर साहू सभागार में मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top