श्री राम कॉलेज के प्रवक्ता को मिली PHD की उपाधि-किए गए सम्मानित

श्री राम कॉलेज के प्रवक्ता को मिली PHD की उपाधि-किए गए सम्मानित

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर अतुल वर्मा को राजस्थान की एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ की ओर से डॉक्टरेट का फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई है। इस मौके पर राजस्थान सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, कमिश्नर और अंतरराष्ट्रीय पहलवान द ग्रेट खली तथा कई अन्य अर्जुन एवं पदम श्री पुरस्कार विजेताओं ने प्रवक्ता को सम्मानित किया है।

सोमवार को एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले जिला मुख्यालय पर स्थित श्री राम कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर अतुल वर्मा ने बताया है कि उन्होंने अपना शोध कार्य ‘‘उत्तरप्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र मे चीनी उद्योग के कार्यशील पूंजी प्रबंधन का एक अध्ययन’’ शोध विषय पर पूर्ण किया।

यह शोध कार्य उन्होंने एस.के.डी. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा0 पवन वर्मा के निर्देशन मे पूर्ण किया। शोध कार्य के दौरान डा0 अतुल वर्मा ने दो राष्ट्रीय और दो अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र प्रकाशित कराये है।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विवेक कुमार त्यागी ने बताया कि श्री राम कॉलेज का आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ लगातार महाविद्यालय के शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता वृद्धि की दिशा में प्रयासरत है।


इसी क्रम में महाविद्यालय में व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग में कार्यरत प्रवक्ता डॉ0 अतुल वर्मा ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढाया है।

उन्होंने बताया है कि प्रवक्ता डॉ0 अतुल वर्मा के पिता नरेन्द्र वर्मा मुजफ्फरनगर में एक मध्यमवर्गीय व्यवसाई है जिनका सपना था कि उनका बेटा पढ-लिखकर अपने परिवार को गौरवान्वित करेगा।

डॉ अतुल वर्मा को पीएचडी डिग्री अवार्ड प्राप्त होने पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन आईक्यूएसी डा.विनीत कुमार शर्मा, व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग के डीन डा0 सौरभ मित्तल, व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा० विवेक त्यागी सहित महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Next Story
epmty
epmty
Top