मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज का रहा दबदबा

मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज का रहा दबदबा
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, सहारनपुर में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के अंतरमहाविद्यालय की बॉक्सिंग (पुरूष एवं महिला) वर्ग की प्रतियोगिता का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इस बॉक्सिंग (पुरूष एवं महिला) टूर्नामेंट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डा रीता बोरा, मुन्ना लाल कॉलेज, सहारनपुर रही ।

इस अवसर पर मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व क्रीडा अधिकारी, डा0 संदीप गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर बॉक्सिंग (पुरूष एवं महिला) टीम में गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, आईआईएमटी, सहारनपुर, एसवीएम योगा, मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर, से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

बाक्सिंग (पुरूष एवं महिला) के टूर्नामेंट का शुभारम्भ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि क्रीडा अधिकारी मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर डा0 संदीप गुप्ता, मुख्य अतिथि डा रीता बोरा, मुन्ना लाल कॉलेज, सहारनपुर तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डा अब्दुल अजीज खान, सहायक प्रवक्ता श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने बताया कि मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बॉक्सिंग (पुरूष एवं महिला) अन्तरमहाविद्यालयी टूर्नामेंट का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। जिसके क्रम में विश्वविद्यालय टीम के चयन हेतु बाक्सिंग (पुरूष एवं महिला) वर्ग की टीम का टीम इवेंट मैच खेले गये। बांक्सिंग (महिला वर्ग) के मैच में प्रथम स्थान श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर, द्वितीय स्थान आईआईएमटी कॉलेज, सहारनपुर ने प्राप्त किया। वही बाक्सिंग (पुरूष वर्ग) में प्रथम स्थान गोचर महाविद्यालय, सहारनपुर, द्वितीय स्थान श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में चयनित की गई बाक्सिंग (पुरूष एवं महिला) टीम मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व करते हुये नोर्थ ईस्ट जोन अंतरविश्वविद्यालय बाक्सिंग (पुरूष एवं महिला) वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी जो गुरूकाशी विश्वविद्यालय, भटिंडा में दिनांक 12 जनवरी को होगीे।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल तथा निदेशक डा अशोक कुमार ने विजयी खिलाडियों को विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व करने हेतु बधाई दी।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डा अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, आदि का योगदान रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top