दिखाया साहस- स्वयं बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने कोरोना को दी चुनौती

दिखाया साहस- स्वयं बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने कोरोना को दी चुनौती

लखनऊ। आमतौर दुकानदार सरकार के लाख सहयोग मांगने के बावजूद भी जहां समय से दुकानें बंद करने को तैयार नही होते वही राजधानी के कारोबारियों ने कोरोना संक्रमण की बढती चैन को थामने के लिये स्वयं ही बाजार बंद रखकर राज्य के अन्य कारोबारियों को आईना दिखाया है।

शुक्रवार को कोविड-19 के संक्रमण की चैन को बाधित करने के उद्देश्य से लखनऊ के जागरूक व्यापारियों ने राजधानी के अधिकतर बाजारों को बंद रखते हुए स्वयं को, अपने परिवार को, अपने कर्मचारियों को, उनके परिजनों को एवं लखनऊ की जनता को सुरक्षा चक्र दिया।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया राजधानी में व्यापारियों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए स्वेच्छा से शुक्रवार को बाजार बंद रखने का दायरा बड़ा किया। लिये गये निणर्य के तहत राजधानी के 100 से अधिक बाजार फैजाबाद रोड, गोमती नगर, नरही, गौरी, विधान सभा मार्ग, हुसैनगंज, हुसैनाबाद, गन मार्केट लाटूश रोड, आम्रपाली मार्केट इंदिरा नगर ,रहींम नगर बाजार, खुरॅम नगर बाजार, सर्वोदय नगर बाजार, तेलीबाग, रिंग रोड, शिवाजी मार्ग, एलडीए कानपुर रोड, तिवारीगंज, मटियारी ,चिनहट, बीबीडी गोयल मार्केट, मुंशी पुलिया चैराहा अमीनाबाद बुक मार्केट , गुईन रोड, नजीराबाद, नाजा मार्केट, हलवासिया मार्केट, प्रिंस कंपलेक्स, लवलेन मार्केट, भोपाल हाउस, सहित लगभग 100 से अधिक बाजारों की दुकानें बंद रखी गई। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा निश्चित रूप से व्यापारियों के इस प्रयास से कोरोना के संक्रमण के फैलाव में कुछ कमी आएगी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा लखनऊ में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लोग इलाज के अभाव में अपनी जान खो रहे हैं। यह निराशाजनक है। संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का धन्यवाद भी दिया कि लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा युद्ध स्तर पर 600 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है तथा दिल्ली से वेंटिलेटर एवं डॉक्टर्स की टीम भी आ रही है। संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम को ही रक्षा मंत्री से आदर्श व्यापार मंडल ने लखनऊ में सेना लगाने का सुझाव एवं निवेदन किया था।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने लखनऊ के जागरूक व्यापारियों का भी आभार व्यक्त किया तथा संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 20 अप्रैल तक दुकानों को इसी प्रकार बंद रखने की अपील की।

उन्होंने कहा यह तिथियां आवश्यकता अनुसार बदली भी जा सकती है।

























Next Story
epmty
epmty
Top