काले कपड़े दिखाकर बढ़ाया भाजपा विधायक का मान-किया गाडी का घेराव

काले कपड़े दिखाकर बढ़ाया भाजपा विधायक का मान-किया गाडी का घेराव

मुजफ्फरनगर। नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का भाजपा विरोध बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से निकलकर अन्य क्षेत्रों में भी पहुंच गया है। भाजपा की बूथ कमेटी का सत्यापन करने के लिए गांव में पहुंचे खतौली भाजपा विधायक की गाड़ी का घेराव कर किसानों ने एमएलए को काले कपड़े दिखाएं। बढ़ते विरोध को देखकर भाजपा विधायक ने चुपचाप गांव से बाहर निकलना ही बेहतर समझा। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में एमएलए को जानसठ तक भिजवाया।




भारतीय जनता पार्टी के खतौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सैनी जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत में भाजपा कार्यकर्ता विशाल प्रजापति के आवास पर बूथ कमेटी का सत्यापन करने के लिए पहुंचे थे। अपने समर्थकों के साथ भाजपा विधायक जिस समय विशाल प्रजापति के आवास पर अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बूथ कमेटी का सत्यापन कर रहे थे उसी दौरान गांव के किसान वहां पर पहुंच गए और उन्होंने भाजपा विधायक की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान हुई नारेबाजी को सुनकर भाजपा विधायक अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जब बाहर निकले तो किसानों ने उन्हें देखकर काले कपड़े लहराए और नए कृषि कानूनों के साथ भाजपा विधायक के गांव में आने का विरोध किया। किसानों ने कहा कि उन्होंने अपने मत देकर जिस भाजपा की सरकार बनाई थी, अब वही नए कृषि कानून लाकर उन्हें बर्बाद करने पर तुली हुई है। भाकियू के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों की ओर से की गई गाडी घेराबंदी और कपड़े दिखाने के मामले से माहौल गरम हो गया। इसी बीच भाजपा विधायक के घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और बीजेपी एमएलए का विरोध कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में किसानों के विरोध को देखते हुए बीजेपी विधायक ने गांव से निकलना ही बेहतर समझा। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में भाजपा विधायक को गांव से जानसठ तक भिजवाया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लाये गये नये कृषि कानूनों के विरोध में उतरी भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक बुढ़ाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध देखने को मिल रहा था। लेकिन जिस तरह से खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत में भाजपा विधायक विक्रम सैनी का विरोध और उनकी गाड़ी का घेरा हुआ है उससे माना जा रहा है कि किसानों का यह विरोध अब बुढाना विधानसभा क्षेत्र से बाहर निकलकर जनपद के अन्य इलाकों में भी फैल गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top