हुआ शॉट सर्किट- लगी आग- चार बीघा फसल राख

हुआ शॉट सर्किट- लगी आग- चार बीघा फसल राख

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज थाना क्षेत्र में आज दोपहर दो गांवो में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग जाने से चार बीघा खेत मे खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

कई घंटे ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत करने पर आग बुझाई गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के पलटीपुर गांव निवासी श्यामलाल पाल तथा छोटे लाल पाल के गेहूं के खेत खड़ी फसल में विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट करने से किसानों के खेतों में आग लग गई। दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। मूलचंद ने छोटेलाल का खेत बटाई पर लिए था।

खेतों में अग्निकांड की दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के शहजाद पुर गांव की है। संतोष कुमार तथा रमेश यादव के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भी अचानक आग लग गई है । दो किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई आग की लपटें तेज थी । इस अग्निकांड की घटना में भी शहजादपुर के किसानों की 2 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। खेत की फसल में लगी आग ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई।




Next Story
epmty
epmty
Top