सपा बूथ अध्यक्ष को गोली से उड़ाया- बीजेपी समर्थक के भी सीने में लगी गोली

सपा बूथ अध्यक्ष को गोली से उड़ाया- बीजेपी समर्थक के भी सीने में लगी गोली

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग कराने के विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की गई है। चुनावी विवाद को लेकर भाजपा एवं सपा समर्थकों के बीच हुई फायरिंग की वारदात में भाजपा समर्थक भी सीने में गोली लगने की वजह से घायल हुआ है। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दो दलों के समर्थकों के टकराव से गांव में बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

शाहजहांपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत सोमवार को हुए मतदान के दौरान अपना वोट डालने पहुंची लड़की को तकरीबन 2 से 3 घंटे तक पोलिंग बूथ पर बैठाकर रखे जाने के मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा एवं सपा समर्थकों में टकराव हो गया। उक्त मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के नेता सुधीर सिंह एजेंट थे। इससे पहले मतदान खत्म होने के बाद इस मामले को लेकर सोमवार को भी विवाद हुआ था और फायरिंग हुई थी। उस समय पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह से मामले में समझौता करा दिया था। इसी बात को लेकर मंगलवार को एक पार्टी के समर्थकों ने सपा के बूथ अध्यक्ष सुधीर सिंह के घर पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि उस समय सुनील सिंह जंगल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हुई फायरिंग में सुधीर सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाजपा समर्थक वीरेंद्र सिंह भी सीने में गोली लगने से घायल हुए हैं। एक व्यक्ति की मौत और दूसरे के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और घायल हुए भाजपा नेता को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चुनावी रंजिश के तहत गांव में बने तनाव को देखते हुए अधिकारियों की ओर से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top