जूता कारोबारी के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया- मचा कोहराम

सहारनपुर। महानगर के नामचीन जूता कारोबारी के बेटे ने पत्नी के साथ चल रहे विवाद के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महानगर के जाने-माने जूता कारोबारी एवं प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र ठकराल के बेटे शुभम ने शुक्रवार की देर रात घर के भीतर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते की भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे परिवारजन आनन-फानन में गोली लगने से लहूलुहान पड़े शुभम को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि इससे पहले परिजन किसी प्रकार की कार्यवाही से मना कर रहे थे।
कारोबारी के पुत्र शुभम ने खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। शुभम ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। उसमें क्या लिखा हुआ है फिलहाल अधिकारिक तौर पर उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और ना ही परिजनों की ओर से अभी तक इस बाबत कोई बयान दिया गया है।
बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 साल पहले शुभम की काफी शानोशौकत के साथ शादी हुई थी। लेकिन मौजूदा समय में पत्नी के साथ तलाक की बात चल रही थी।
बताया जा रहा है कि जब शुभम को इस बात की खबर लगी कि उसकी पत्नी ने कही दूसरी शादी कर ली है तो इससे वह तनाव में आ गया था। जिसके चलते शुभम ने खुद को गोली मारने जैसा हौलनाक कदम उठा लिया है।