झटके पर झटका- साथ छोड़कर जा रहे नेताओं ने बढ़ाई दीदी की दिक्कत

झटके पर झटका- साथ छोड़कर जा रहे नेताओं ने बढ़ाई दीदी की दिक्कत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को छोडकर जाने वाले लोगों के सिलसिले को जारी रखते हुए डायमंड हार्बर के विधायक दीदी को बाय-बाय कहते हुए भाजपा में शामिल हो गए। दो बार के विधायक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिले में आयोजित की गई एक जनसभा में कई अन्य तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कमल के फूल को थाम कर खड़े हो गए।

मंगलवार को डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई जनसभा के दौरान विधायक दीपक हलदर कई अन्य तृणमूल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दो बार के विधायक दीपक हलदर का निर्वाचन क्षेत्र सांसद अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। तृणमूल कांग्रेस को बाय-बाय कहकर भाजपा में शामिल हुए हलदर ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल की सरकार लोगों के कोई भी काम नहीं कर रही है। वह हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक जनसभा में नहीं पहुंचे थे। इसके बाद से ही उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी थी। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं दो बार डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र का विधायक चुना गया हूं, लेकिन वर्ष 2017 के बाद से मुझे जनता के लिए ठीक से काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।


पार्टी हाईकमान को सूचित किए जाने के बावजूद हालात सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। मुझे पार्टी कार्यक्रमों की भी कोई कोई जानकारी नहीं दी जाती है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोग और समर्थकों के प्रति जवाबदेह हूं। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर जाने वालों का सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा है। जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही है। पार्टी के कई खासम खास नेता पार्टी को बाय-बाय कहकर भाजपा के कमल के फूल का साथ थाम चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top