बोले शिवपाल- गठबंधन के पास कई पीएम चेहरे- पहला लक्ष्य बीजेपी को..

बोले शिवपाल- गठबंधन के पास कई पीएम चेहरे- पहला लक्ष्य बीजेपी को..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के पास पीएम पद के कई चेहरे हैं। सबसे पहला लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को देश की सत्ता से बाहर करना है।

रविवार को मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पार्टी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बसपा से गठबंधन करने के सवाल पर कहा है कि यदि भाजपा नेताओं से बहुजन समाज पार्टी दूरी बनाती है तो उसे इंडिया गठबंधन में लेने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अगले साल होने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को देश की सत्ता से बाहर कर देगा। उन्होंने तीन राज्यों में भाजपा का परचम लहराने की बात पर कहा है कि वह मतदाताओं के ओर से दिए गए जनादेश का समर्थन करते हैं। परंतु इंडिया गठबंधन नेताओं ने अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारी शुरू कर रखी है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे मौजूदा सपा प्रदेश सचिव इलम सिंह गुर्जर के रामपुरम स्थित आवास पर पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं। समय आने पर एक चेहरा तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि पहला लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को देश की सत्ता से बाहर करना है।



Next Story
epmty
epmty
Top