नदी से निकले 21 किलो चांदी के शिवलिंग थाने से विदा होकर देवालय पहुंचे

नदी से निकले 21 किलो चांदी के शिवलिंग थाने से विदा होकर देवालय पहुंचे
  • whatsapp
  • Telegram

मऊ। सरयू नदी के भीतर से मिला 21 किलोग्राम चांदी का शिवलिंग आखिरकार 14 दिन बाद थाने के मालखाने से निकलकर महादेवालय पहुंच ही गया है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने सिर पर महादेव का शिवलिंग लेकर जब मालखाने और थाने से बाहर निकले तो हजारों लोगों का हुजूम नदी के भीतर से मिले चांदी के शिवलिंग को देखने के लिए उमड़ पड़ा। महादेवालय पहुंचने तक शिवलिंग पर फूलों की वर्षा होती रही और महादेव के जयकारे लगते रहे।

रविवार को सरयू नदी के भीतर से 16 जुलाई को मिले 21 किलोग्राम चांदी के शिवलिंग को थाने के मालखाने से निकालकर आज भारी श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच मंदिर में पहुंचाया गया। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजित किए जाने का आदेश दिया गया था। रविवार की सवेरे दोहरीघाट थाने के माल खाने का जब ताला खुला तो थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह महादेव के 21 किलों चांदी के रजत शिवलिंग को अपने सिर पर रखकर बाहर निकले। हर हर महादेव के नारों के बीच महिलाओं ने मंगल गीत गाने शुरू किए। यह अद्भुत नजारा देखने और उसे कैमरे में कैद करने को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

थाना अध्यक्ष ने सिर पर रखे शिवलिंग को रुद्राभिषेक के बाद विधिवत रथ में रखा। जहां शिवलिंग को मंत्रोच्चारण के बीच मेलाराम के महंत उदासी महाराज, हनुमानगढ़ी के पुजारी बबलू पांडे तथा सभासद महेंद्र निषाद ने थाना अध्यक्ष से शिवलिंग लेकर रथ के ऊपर विराजमान किया।

नगर भ्रमण के समय जगह-जगह शिवलिंग के ऊपर फूलों की वर्षा की गई। जब रथ नगर के चौक पर पहुंचा तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी शिवलिंग के ऊपर फूलों की वर्षा की।

Next Story
epmty
epmty
Top