जिला पंचायत के सभी वार्डो पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

मुज़फ्फरनगर। शिवसेना कार्यालय पर जनपद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।
विदित है कि पंचायत चुनाव नजदीक है इसलिए सभी पार्टीया अपना दम दिखाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

जानसठ रोड स्थित शिवसेना जिला कार्यालय पर प्रदेश उप प्रमुख प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई जिसमें सभी शिवसेना पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला उप प्रमुख राजीव गर्ग ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर के संपूर्ण जिला पंचायत वार्डो पर शिवसेना चुनाव लड़ने का लड़ेगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने शिवसैनिकों से ये आह्वान किया कि सभी शिवसैनिक गाँव देहात में पूरी जान झोंक दे ताकि आगामी पंचायत चुनाव में शिवसेना का परचम लहराये।
बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि जैसे ही कॉलेज के अंदर चुनाव होंगे शिवसेना की विद्यार्थी सेना भी चुनाव लड़ेगी।
इस अवसर पर राज्य उप प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा,जिला उप प्रमुख सूरत सेठी, जिला महासचिव साकेत कश्यप, अनिल कलसानिया मीडिया सह प्रभारी जिला उप प्रमुख राजीव गर्ग, जिला सचिव रूपराम कश्यप, जिला प्रमुख विद्यार्थी सेना विशाल त्यागी, जिला उप प्रमुख युवा रोबिन पाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-मनोज पाल