थाने में बजी शहनाई-एक दूसरे के गले में पहनाई माला और हो गई शादी
कानपुर। परिवार वालों की ओर से निर्धारित की गई शादी से जब युवती ने इंकार करते हुए आत्महत्या किए जाने की बात कही तो घबराए परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती और उसके परिवार के लोगों को थाने ले गई और युवती से बातचीत कर उसकी मंशा पूछी। बाद में पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके पिता को थाने बुलवाकर दोनों की शादी करवा दी। जिसके बाद युवती थाने से ही अपनी ससुराल के लिए विदा हो गई।
कानपुर देहात के थाना बरौर के अंतर्गत पढ़ने वाले कैशी का पुरवा गांव निवासी राकेश की पुत्री शिल्पी की शादी परिवार के लोगों की ओर से घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में तय की गई थी। लेकिन शिल्पी ने परिजनों द्वारा तय की गई शादी से इंकार कर दिया। उसने कहा कि अगर उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना की गई तो वह अपनी जान दे देगी। यह कहकर युवती घर से बाहर चली गई। इससे घबराए परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के कहने पर गांव के प्रधान महमूद हसन ने युवती और उसके पिता से बात की। शिल्पी ने बरौर निवासी राहुल के साथ विवाह करने की इच्छा जताई। युवती की बात सुनने के बाद पुलिस द्वारा युवती के प्रेमी राहुल के पिता रघुवीर को थाने में बुलाया गया। बातचीत में दोनों पक्ष विवाह करने पर सहमत हो गए। सहमति बनने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहुल से शिल्पी को वरमाला पहनवाई और वहीं से उसे ससुराल के लिए विदा कर दिया। युवक के पिता रघुवीर और युवती के पिता राकेश ने बताया है कि दोनों पक्षों की सहमति से थाने में ही शादी संपन्न कराई गई है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।