सहारनपुर में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण-पीछा करने पर छोड़ भागे

सहारनपुर में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण-पीछा करने पर छोड़ भागे

सहारनपुर। घर से तैयार होकर स्कूल जा रही छात्रा को कुछ युवकों ने खींचकर गाड़ी में डाल लिया और अपनी कार को भगाकर वहां से फरार होने लगे। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग गाड़ी के पीछे लग गए। पीछा करते लोगों से घिरा समझकर बदमाश कार की रफ्तार धीमी कर छात्रा को धक्का देकर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। परिवारजनों की ओर से गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए 2 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सोमवार को बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आठवीं की छात्रा अपने घर से सिसौनी गांव में स्थित एक सीबीएसई स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए चली थी। रास्ते में सिसौनी चौराहे पर स्थित मानव केंद्र के बाहर पहले से ही गाड़ी लिए खड़े तीन युवकों ने स्कूल जा रही छात्रा को सडक से खिचते हुए उठाकर गाड़ी में डाल लिया और उसे लेकर फरार हो गए। छात्रा का अपहरण होते हुए देख साथी छात्रों ने शोर मचाते हुए गांव में सूचना दी तो गांव के सैकड़ों लोगों ने छात्रा को लेकर फरार हुई गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। अपने कार के पीछे भारी भीड़ को आते हुए देखकर अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को महेशपुर बस अड्डे से पहले गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया और खुद फरार हो गए। छात्रा के पिता ने सैकड़ों लोगों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना देते हुए गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ तहरीर दी। काफी समय बाद तक भी जब पुलिस हरकत में नहीं आई तो गुस्साई भीड़ ने थाने के बाहर देवबंद-नानौता मार्ग को अवरूद्ध करते हुए जाम लगा दिया। भीड़ को उत्तेजित हुआ देखकर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुट गई। इसके बाद भीड़ ने जाम खोल दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top