खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से शामली अव्वल- एडीजी ने दिया सम्मान

खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से शामली अव्वल- एडीजी ने दिया सम्मान

शामली। मेरठ जोन की 39वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैटमिन्टन एवं टेबिल टेनिस (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता- 22 में जनपद शामली ने प्रथम स्थान हासिल किया है। एडीजी राजीव सभरवाल द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ के निर्देशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरठ जोन में 39वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता- 22 का आय़ोजन रिजर्व पुलिस लाइन जनपद मेरठ में किया गया। इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन के कुल 09 जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में जनपद शामली के कुल 06 खिलाडियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। जिनकी कडी मेहनत और अथक प्रयास से मेरठ जोन के कुल 09 जनपदों में से जनपद शामली द्वारा एकल प्रतियोगिता एवं टीम चौम्पियन में प्रथम स्थान टेबिल टेनिस में प्राप्त किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडियों को शील्ड/मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों में सोशल मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर, मुख्य आरक्षी हरवेन्द्र कुमार, विकास धामा, जितेन्द्र, अंशुल पुनिया शामिल रहे।

epmty
epmty
Top