दुकान पर बैठे शामली निवासी कारोबारी को गोलियों से भूना
सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने सीमेंट की दुकान पर बैठे कारोबारी को सरेआम गोलियों से भून दिया। बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए व्यापारी को गंभीर हालत के चलते सीएचसी पर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
रविवार को पड़ोसी जनपद शामली के थाना थानाभवन इलाके के गांव उमरपुर निवासी 24 वर्षीय अभिषेक पुत्र विजय पाल अपनी नानौता में देवबंद रोड ब्लॉक कार्यालय के निकट स्थित सीमेंट की दुकान पर बैठा हुआ था। लगभग दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाश उसकी दुकान पर पहुंचे। बाइक सवार बदमाशों में से चार पांच बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार थे, जबकि एक बाइक पर बैठे दो बदमाश तमंचे से लैस होकर आए थे। बाइक सवार बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली सीमेंट कारोबारी के सिर में और दूसरी गोली कूल्हे पर जा लगी। दिनदहाड़े गोली चलते हुए देखकर आसपास के दुकानदारों के अलावा अन्य लोगों में दहशत पसर गई।
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर आए बदमाश देवबंद की तरफ फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दहशत में आये आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कारोबारी को उठाकर सीएचसी पर ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे गंभीर अवस्था के चलते जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। इसी बीच सीमेंट कारोबारी के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दिनदहाड़े कारोबारी के ऊपर गोली चलाने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में छानबीन कर गोली मारकर फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा किरन जी सन घटना को अंजाम दिया गया है।