घर में छाया मातम- दो भाईयों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मौत

घर में छाया मातम- दो भाईयों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मौत

शाहजहांपुर। जनपद के थाना जलालाबाद के कांट तिराहे के पास चीनी मिल में गन्ना लेकर जा रहे दो भाईयों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना जलालाबाद इलाके के गांव मथुरापुर के दो सगे भाई गन्ना लेकर रोजा मिल में जा रहे थे। इसी दौरान कांट में महुआ तिराहा के पास ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दोनो भाई ट्रैक्टर के नीचे दब गये दोनों भाईयों की मौके पर ही मोत हो गई। यह हादसा रात्रि के करीब 1 बजे हुआ है। मृतकों के नाम इंटर का छात्र सुमित व बडा भाई सुधीर है। सुधीर की उम्र तकरीबन 27 साल बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा भरते हुए शवों को पोस्टामार्टम के लिये भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top