मोदी और योगी के पुतले दहन के मामले में सात पर मुकदमा

मोदी और योगी के पुतले दहन के मामले में सात पर मुकदमा

बदायूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतले दहन करने के मामले में उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दरअसल, पिछले दिनो एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतलों के साथ अभद्रता करते दिखाई दिए और बाद में उन दोनों के पुतलों में आग लगायी गयी।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है। वायरल किए गए वीडियो 16 तारीख के बताए जा रहे हैं।

एसपी नगर क्षेत्र प्रवीण सिंह चौहान ने बताया मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गिधौल का है जहां बीती 16 अक्टूबर को कुछ लोग देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पुतलो के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग उन दोनों पुतलो को दहन करते हुए और नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि थाना मूसाझाग पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है जिनमें एक भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली पार्टी युवा का जिला अध्यक्ष भी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top