गंगा नदी से मिले सात और शव-संक्रमण फैलने के डर से किया अंतिम संस्कार

गंगा नदी से मिले सात और शव-संक्रमण फैलने के डर से किया अंतिम संस्कार

लखनऊ। गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में पानी के भीतर तैरते मिले सात शवों को निकलवाकर कोरोना संक्रमण के फैलने के डर से अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। अब नदी से बाहर निकाले गए शवों की संख्या 52 हो गई है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी के बीच नदियों से मृतकों के शव मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। मंगलवार की रात उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में सात और शव मिले हैं। जिसके चलते अब तक गंगा नदी से निकाले गए कुल शवों की संख्या 52 हो गई है। बुधवार को एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नदी में मिल रहे शवों के कोविड-19 संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर इलाके में संक्रामक रोगों का प्रसार होने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा शवों का तत्काल ही अंतिम संस्कार करा दिया गया है। बिहार सीमा से सटे नरही थाना क्षेत्र के गंगा नदी के धरौली व उजियार घाट पर मंगलवार की रात गंगा नदी से सात और शव निकाले गए हैं। डीएम अदिति सिंह और एसपी डॉ विपिन ताडा ने गंगा नदी से मिले शवों की संख्या की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है।

एसडीएम सदर राजेश यादव ने बुधवार को बताया कि सभी शवों का मंगलवार की रात को ही अंतिम संस्कार करा दिया गया था। उन्होंने बताया कि गंगा नदी के रुख को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पड़ोसी राज्य बिहार के बक्सर जनपद व दूसरे हिस्सों से शव प्रवाहित होकर उत्तर प्रदेश में आए हैं। उन्होंने बताया कि शवों के आने के स्रोत की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत वास्तविक स्थिति उजागर हो सकेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top