सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से फैली सनसनी- पिता ने लगाया आरोप
हापुड़। जनपद के मेरठ रोड पर स्थित परिवहन कार्यालय के निकट शनिवार की सुबह एक फर्नीचर फैक्ट्री में एक 20 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड का पंखे से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा के गांव कुड़ी के जय प्रकाश का 20 वर्षीय बेटा रोशन कुमार 12वीं का छात्र था और वह पढ़ाई खर्च निकालने के उद्देश्य से इशिता क्राफ्ट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि रोशन कुमार शुक्रवार की रात को फैक्ट्री में ड्यूटी पर आया था और शनिवार की सुबह रोशन का शव सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में पंखे से लटका मिला। रोशन की मौत की सूचना पर थाना हापुड़ देहात पुलिस व गांव कुड़ी से ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री पहुंच गए। पुलिस ने रोशन का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। रोशन के पिता जय प्रकाश ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि फैक्ट्री मालिक उसके बेटे का शोषण और उत्पीड़न करते थे। जय प्रकाश ने मालिक व प्रबंधक पर हत्या का आरोप लगाया है।