तीन बहनों के जंगल में कंकाल मिलने से सनसनी

तीन बहनों के जंगल में कंकाल मिलने से सनसनी

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के हलिया क्षेत्र में तीन सगी बहनों के जंगल से कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हलिया निवासी देवी दास कोल ने पत्नी की मृत्यु के बाद कोराव की रहने वाली सीमा देवी से दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी से उसकी तीन बेटियां 12 साल की गोलू ,10 साल की ममता और आठ वर्ष की मुन्नी थी। उन्होंने बताया कि सीमा अपने रिश्तेदारों के बुलावे पर अगस्त महीने के पहले सप्ताह में तीनों लडकियों को लेकर काम के सिलसिले में इंदौर (मध्य प्रदेश) गयी थी। सीमा तो दो सितम्बर को वापस आ गयी और उसने हलिया थाने में तीनों बहनों की गुमसुदगी दर्ज करा दी थी।

उन्होंने बताया कि आज चरवाहों की सूचना पर हर्रा जंगल में तीन नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया। उनके पिता देवी दास ने कपड़े से अपनी पुत्रियों के रूप में उनकी शिनाख्त की। फिलहाल सीमा फरार है। पुलिस छानबीन कर रही है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top