एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर में हुआ विधिक साक्षरता पर सेमिनार का आयोजन

एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर में हुआ विधिक साक्षरता पर सेमिनार का आयोजन

मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ मुजफ्फरनगर स्थित प्रांगण में भारत सरकार एवं सिक्योरिटीज बोर्ड ऑफ़ इंडिया के तत्वधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था "भारत में वित्तीय साक्षरता"। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि निखिल अरोरा (चार्टर्ड अकाउंटेंट) कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रेनू गर्ग एवं कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की ओर से कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेनू गर्ग ने मुख्य वक्ता एवं अतिथि निखिल अरोरा को बुके भेंट कर स्वागत किया गया।


मुख्य वक्ता निखिल अरोरा ने सेबी से संबंधित कानून से अवगत कराते हुए वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेनू गर्ग ने महिलाओं के लिए सुरक्षित सेवानिवृत्ति योजना एवं महिलाओं के लिए भविष्य के प्रति वित्तीय वृद्धि आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा जी द्वारा वित्तीय योजना पर व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मुकुल गुप्त जी द्वारा कर संबंधी कानून और कर संबंधी निवेश रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। मंच संचालन करते हुए सहायक प्राध्यापक वैभव कश्यप जी ने सेबी और सेबी से संबंधित कानून के उद्देश्यों को बताया।


इस अवसर अमित चौहान, प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, दीपक मलिक, अभिनव गोयल, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल एवं विवेक सिरोही आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top