गर्मी का सेल्फ स्टार्ट- सूरज के नीचे निकलने लगा लोगों का तेल

मुजफ्फरनगर। मार्च का महीना समाप्त होने को जा रहा है लेकिन इसी महीने के अंतिम दिनों में गर्मी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आग उगल रहे सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों के आगे लोग सड़कों पर उतरने से कतरा रहे हैं। वैसे तो जनपद में मंगलवार को अवकाश रहता है। अन्य मंगलवार को जैसी भीड़ सड़कों पर रहती थी आज वैसी भीड़ नजर नहीं आई है क्योंकि गर्मी का सेल्फ स्टार्ट हो चुका है। तेज गर्मी को देखते हुए आज सड़कों पर लोग कम दिखाई दिये हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के प्रदेशों में तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। मार्च महीने में ही गर्मी का पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली में 39 और मुजफ्फरनगर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यदि शहर की सड़कों की बात करें तो मंगलवार को लोगों को सूरज की तपिश के नीचे सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी होने की वजह से अन्य दिनों मुकाबले आज सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। आज सड़क पर निकले लोगों को तेज सूरज के नीचे तेज गर्मी का अहसास हुआ है और तेज सूरज के साथ लू भी चल रही है, जिसकी वजह से लोग सड़कों पर कम दिखाई दे रहे हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह में जैसी गर्मी हो रही है, उसे देखकर लग रहा है कि इस बार भी गर्मी अपना पूरा असर दिखायेगी। गर्मी की वजह से स्कार्फ, चश्मा, गमछे आदि की बिक्री में भी इजाफा होने लगा है। गर्मी के मौसम में लोगों को बार-बार प्यास लगती है। बाजारों व अन्य जगहों पर निकल रहे लोगों की भीड़ गन्ने के रस वाले के पास भी दिखाई दे रही है।