आत्मनिर्भर महिलाएं-मौत का सामान बना रही थी महिलाएं-STF ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस के विशेष कार्य बल ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से चलाए जा रहे असलहा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित असलाह व असलाह बनाने के सामान तथा उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में मौके से 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे गये लोगों से अभी पूछताछ कर रही है।
बृहस्पतिवार को जनपद मऊ के थाना क्षेत्र दक्षिण टोला में एसटीएफ को अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध असलहा तस्करों द्वारा अवैध कारखाने का संचालन कर अवैध शस्त्र निर्माण करने की जानकारी मिली। इस सूचना पर एसटीएफ के एक दल ने अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से 3 महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। बिहार एसटीएफ के सहयोग से की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचों के अलावा इन्हें बनाने का सामान व उपकरण बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम ने रुबीना अंसारी, शबाना खातून और शबनम बानो के अलावा तनवीर आलम, सिजवान अंसारी, रिजाउल हक, मौहम्मद खालिद, लियाकत अली और परवेज आलम को मौके से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की ओर से कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

