रास्ते में आए मंदिर को देख बुलडोजर के छूटे पसीने-बंद हुई गर्जना

मेरठ। पौड़ी-मेरठ हाईवे के चौड़ीकरण के लिए अवैध निर्माण गिरा रहे बाबा के बुलडोजर की राह में जब हनुमान जी का मंदिर आया तो महाबली के बुरी तरह से पसीने छूट गए और उसने गरजना बंद कर दिया। महाबली ने अन्य सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया, लेकिन मंदिर के ध्वस्तीकरण की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मेरठ-पौडी हाईवे का चौड़ीकरण करते हुए राजमार्ग को फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है। पिछले काफी समय से चल रही चौड़ीकरण की कार्रवाई के अंतर्गत मेरठ-मवाना मार्ग पर रजपुरा गांव से लेकर तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी तक के मकान एवं दुकान मालिकों को मुआवजे की राशि दे दी गई थी। लेकिन प्रभावित हुए परिवार मुआवजा लेने के बावजूद अपने निर्माण को नहीं हटा रहे थे। मंगलवार को हाईवे प्राधिकरण द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की सहायता से 10 बुलडोजर की मदद से तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी में 200 से भी ज्यादा निर्माण गिरा दिए गए।

लेकिन रास्ते में आए हनुमान मंदिर को तोड़ने की हिम्मत अधिकारी और महाबली नहीं जुटा सके। मंदिर के दोनों साइड और बराबर के मकान को तोड़कर गिरा दिया गया है। मेरठ-मवाना मार्ग पर रजपुरा एवं सालारपुर के बीच अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए अलग-अलग स्थानों पर 10 बुलडोजर लगाए गए थे।
इस दौरान 200 से ज्यादा घर, दुकानें, गोदाम, स्कूल एवं कालेजों की दीवार, पेट्रोल पंप के हिस्से तथा शादी मंडप जमींदोज किए गए।