मॉर्निंग वॉक पर निकले अजगर को देख चौराहा हो गया जाम- लोगों की हवा..
हापुड़। 15 फुट लंबे अजगर ने चौराहे पर रास्ते पर कब्जा करते हुए लोगों की राह को रोक दिया। सरेआम अजगर को विचरण करते हुए देखकर लोगों की सांसें हलक के भीतर अटक गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को दबोचा और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान वापस लौट सकी। मंगलवार को जनपद के ग्राम वझीलपुर के मेन चौराहे पर पंद्रह फीट के अजगर को देख कर गांव वालों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अजगर को पकडकर काबू किया और किसी तरह पकड़कर जंगल मे छोड़ा।
गांव के एक किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि वह हापुड़ कृषि विभाग में अधिकारियों से मिलकर वापिस अपने गांव वझीलपुर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के मेन चौराहे पर पहुचे तो पास के खेत में दर्जनों बच्चों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा तो लगभग पन्द्रह फीट लंबा अजगर खेत में घूम रहा था। ज्ञानेंद्र त्यागी ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वन विभाग के दो अधकारी आधा धंटे बाद मौके पर पहुंचे। लेकिन ज्ञानेंद्र त्यागी व बबलू त्यागी ने उनके पहुचने से पहले ही कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में बन्द करके वन विभाग के अधिकारियों को दे दिया। ?