दफ्तर को कबाड़ घर बना देख भड़के बिजली विभाग के एमडी-मचा हड़कंप

दफ्तर को कबाड़ घर बना देख भड़के बिजली विभाग के एमडी-मचा हड़कंप

लखनऊ। विद्युत विभाग के स्टोर का औचक्क निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के एमडी स्टोर को कबाड़ घर बना देखकर बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने 1 महीने के भीतर स्क्रैप को नीलाम करते हुए स्टोर की पर्याप्त साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।

शनिवार को उपभोक्ताओं को समय से बिजली के कनेक्शन नहीं मिलने और खराब हो चुके खंभों को नहीं बदले जाने समेत कई अन्य शिकायतों को लेकर पूरी तरह से परेशान हुए उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के एमडी अचानक डालीगंज स्थित विभाग के स्टोर का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां पर एमडी को बिजली के उपकरण बेतरतीब ढंग से रखे हुए दिखाई दिए। यहां तक कि अनेक सामान धीरे-धीरे खराब होने की हालत में पहुंच चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बड़े स्तर पर स्टोर को कबाड़ घर बनाकर रखा गया है।

स्टोर के भीतर कबाड़ के पहाड़ को देखकर एमडी बुरी तरह से भड़क उठे और उन्होंने स्टोर में पड़े स्क्रैप को नीलाम करते हुए 1 महीने के भीतर पर्याप्त साफ सफाई के निर्देश दिए। एमडी ने एसी स्टोर से आवश्यक सामान के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि स्टोर में किसी भी सामान की कोई कमी नहीं है।

वह बात अलग है कि पिछले 2 महीने से राजधानी लखनऊ के भीतर आपूर्ति में आई खराबी से लेकर नए कनेक्शन देने तक में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात ऐसे हो चले है कि 7 दिन के भीतर मिलने वाला बिजली का कनेक्शन 1 महीने से ज्यादा का समय गुजरने के बाद भी लोगों को हासिल नहीं हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top