देखते ही देखते लाखों रुपए की नगदी लेकर भागा बंदर

देखते ही देखते लाखों रुपए की नगदी लेकर भागा बंदर
  • whatsapp
  • Telegram

हरदोई। थाने के बाहर खड़ी बाइक के अंदर से लाखों रुपए की नगदी से भरा बैग बंदर उठाकर भाग लिया। इस नजारे को देखकर थाने में तैनात होमगार्ड ने अन्य लोगों के साथ बैग प्राप्त करने के लिए बंदर के पीछे दौड लगाई, लेकिन बंदर बैग छोड़ने को तैयार नहीं हुए। जब उन्हें खाने पीने की चीजें दी गई तब कही लालच में आकर बंदरों ने लाखों रूपये की नकदी से भरे बैग को छोड़ा। जिससे बैग मालिक की जान में जान वापस लौट सकी।

दरअसल बमटापुर गांव के रहने वाले आशीष कुमार किसी काम से सांडी थाने पहुंचे थे। बाइक को बाहर खड़ी करने के बाद आशीष कुमार थाने के भीतर चले गए। इसी दौरान समीप में ही उछल कूद मचा रहे बंदरों की निगाह उनकी बाइक की डिक्की में रखे बैग पर पड़ गई। फिर क्या था बंदरों की फौज ने बाइक की डिक्की में रखे बैग पर धावा बोल दिया और उसे निकालकर वहां से भाग खड़े हुए। बंदर को बैग ले जाता देखकर थाने में तैनात होमगार्ड विकास अग्निहोत्री और अखिलेंद्र अग्निहोत्री बंदरों की फौज के पीछे भाग लिए। काफी देर तक बंदर दोनों होमगार्ड को छकाते रहे। फिर बाद में कोई चारा न चलता दे होमगार्डस ने बाद में बंदरों को खाने पीने की चीजें दी और किसी तरह से बंदरों को बहलाया और उससे बैग वापस प्राप्त किया। होमगार्ड ने बंदर से छीनकर अपने कब्जे में किये बैग को जब अंदर ले जाकर देखा तो उसमें तकरीबन 300000 रुपए की नगदी रखी हुई थी। थाना प्रभारी ने जांच के बाद आशीष कुमार को उनका बैग वापिस करा दिया है। इस कार्य के लिए पुलिस की तरह ना हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top