खाली घर देखकर मचल गया चोर और घर खंगालकर ले गया माल

खाली घर देखकर मचल गया चोर और घर खंगालकर ले गया माल

हापुड। अस्पताल में भर्ती बीमार मां को देखने गए युवक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए घर के भीतर घुसे चोर मकान को खंगालकर चांदी के जेवरातों के साथ नकदी एवं अन्य कीमती सामान समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। सपरिवार वापस लौटे युवक ने जब घर की हालत देखी तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई।

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के शमशाद रोड सफीकी मस्जिद निवासी शमशाद अपनी बीमार मां को देखने के लिए राजधानी दिल्ली गया हुआ था। परिवार समेत मां को दिल्ली देखने गया शमशाद जब आज वापस लौट कर आया तो उसे अपने घर के ताले टूटे हुए मिले। घर के भीतर कदम रखते ही सारा सामान जमीन पर इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। घर के ऐसे हालातों को देखकर शमशाद और उसके परिवार के लोगों को यह समझते हुए देर नहीं लगी कि चोर उसके घर को खंगालकर सारा कीमती सामान समेटकर फरार हो गए हैं।


खैर शमशाद ने हिम्मत बटोरकर घर में रखे चांदी के आभूषण और नकदी आदि कीमती सामान देखा तो वह सब गायब हुआ मिला। घनी आबादी के बीच स्थित मकान में चोरी की वारदात हो जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया अनेक लोगों की भीड़ शमशाद के मकान पर जमा हो गई। घटना के संबंध में जब पिलखुवा पुलिस को जानकारी दी गई तो वह मौके पर पहुंची और शमशाद के मकान की जांच पड़ताल की।

पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की गर्दन तक अपने हाथ पहुंचाकर चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयासों में लगी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top