पुलिस की गोली देख बदमाश की बनी चकरघिन्नी- कर दिया सरेंडर

पुलिस की गोली देख बदमाश की बनी चकरघिन्नी- कर दिया सरेंडर

बागपत। हत्या, रंगदारी, अपहरण, जानलेवा हमला और धमकी देने आदि 38 मामलों से सुसज्जित छपरौली थाने के हिस्ट्रीशीटर की पुलिस की गोली को देख चकरघिन्नी बन गई। पुलिस की गोली का निशाना बनने से बचने को 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश ने अदालत में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाला बदमाश बागपत के लुहारी गांव में हुए जीतेंद्र हत्याकांड में फरार चल रहा था।

शनिवार को जनपद बागपत के छपरौली थाने के हिस्ट्रीशीटर 50000 रूपये के इनाम कुख्यात बदमाश अमरपाल लुहारा ने अदालत के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि हत्या, रंगदारी, अपहरण, जानलेवा हमला और धमकी देने आदि 38 मुकदमों से सुसज्जित कुख्यात बदमाश ने नोएडा की अदालत में आत्मसमर्पण किया है।

अदालत के सामने सरेंडर करने वाला अमरपाल शेरपुर लुहारी गांव का रहने वाला है और वह छपरौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में 28 मार्च को लुहारी गांव में जीतेंद्र की हत्या कर दी गई थी। अमरपाल इसी मामले में फरार चल रहा था।

बताया जा रहा है कि इसी 18 अप्रैल को अमरपाल का साथी बुद्धप्रकाश बडौत क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से लंगड़ा हो गया था। मेरठ आईजी प्रवीण कुमार की ओर से अमरपाल पर 50000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने 5 फरवरी को अमर पाल का मकान कुर्क कर लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top