पुलिस के तेवर देख सपा MLA के छूटे पसीने, मौका ताड पतली गली से निकले
मुरादाबाद। पुलिस द्वारा शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरते हुए किए गए प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मिलने के लिए पहुंचे सपा एमएलए को पुलिस के कड़े तेवर देख पुलिस लाइन से तुरंत बाहर निकलना पड़ा। पुलिस की हिदायत के बाद पुलिस लाइन से बाहर निकले एमएलए समर्थकों के साथ गाड़ियों में चुपचाप बैठकर रवाना हो गए।
दरअसल मुरादाबाद पुलिस द्वारा शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर में निकाले गए जुलूस और प्रदर्शन के सिलसिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को आज रविवार को पुलिस लाइन में लाया गया था। समाजवादी पार्टी के विधायक कमाल अख्तर अपने समर्थकों के साथ हिरासत में लिए गए आरोपियों से मुलाकात करने के लिए पुलिस लाईन पहुंचे थे।
सीओ सदर महेश चंद्र ने जब सपा एमएलए को समर्थकों के साथ पुलिस लाइन में घूमते हुए देखा तो उन्होंने पुलिस लाइन छोड़ने की हिदायत देते हुए सपा एमएलए को गेट से बाहर चले जाने की सलाह दी। ना-नूकुर किए जाने पर सपा एमएलए को जब सीओ सदर की ओर से यह कहा गया कि हमारे पास बिठाने की और जगह भी है।
पुलिस की इस दो टूक बात को सुनते ही सपा एमएलए के पसीने छूट गए और मौके की नजाकत को देखते हुए सपा एमएलए समर्थकों के साथ बाहर निकलकर अपनी गाड़ियों में बैठते हुए चुपचाप अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।