शिवभक्तों की फौज देख डीएम ने कहा सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज

शिवभक्तों की फौज देख डीएम ने कहा सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज

बरेली। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लाखों कांवड़ियों को जलाभिषेक करने के लिए इलाके में आया देख जिलाधिकारी ने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखते हुए सोमवार को जिले भर के स्कूल कॉलेज बंद रखे जाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जिलाधिकारी की ओर से शिव भक्त कोवड़ियों के जलाभिषेक करने को लेकर भी कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बरेली में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है। विभिन्न जत्थों में शामिल होते हुए तकरीबन 500000 कांवड़ियों की भीड़ को जलाभिषेक करने के लिए आया देखकर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहते हुए पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।

सभी को अलर्ट जारी करते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने अब सोमवार को जिलेभर के स्कूल कॉलेज बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यातायात को डाइवर्ट किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top