2022 चुनाव में भागेदारी संकल्प मोर्चा को लेकर खोजी न्यूज की यह खास रिपोर्ट देखिए
लखनऊ। खोजी न्यूज कि इस खास रिपोर्ट में आज हम बात करेंगे भागेदारी संकल्प मोर्चा की, उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की। उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे राजनीतिक दल 2022 विधानसभा चुनाव में इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है चाहे वो ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी हो या फिर चन्द्रशेखर आजाद की भीम आर्मी हो सभी पार्टिया अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत है सभी पार्टिया अपने स्तर पर बडी-बडी रैलीयाॅ व आदोलन कर रही है जिनमें हर समाज के लोग जुट रहे है।
तो इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार 2022 विधानसभा चुनाव में छोटे राजनीतिक दल भी बडे दलों को टक्कर दे सकते है और एक बडे वोट बैंक को अपने पाले में डाल सकते है।
अगर हम बात करें ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तो उन्होंने हमेशा ही पिछडों की बात की उनके हक की लड़ाई लडी है जिस कारण उनकी पार्टी एक बडे स्तर पर उभर कर आ रही है सभी उन्हें पसन्द कर रहे है और दूसरी पार्टिया भी उनके सम्पर्क में आ रही है चाहे वो भीम आर्मी हो या फिर कोई ओर।
हाल ही में भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से लखनऊ में मुलाकात की जिसमें उन्होंने यूपी के 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
तो जैसे की आप जानते है कि भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद की वेस्ट यूपी में काफी पहचान है और कई जाति के लोग उनके सम्पर्क में है अगर भीम आर्मी राजनीति में आती है तो ये एक नई राजनीति को जन्म दे सकती है और राजनीति में एक नई सरगर्मी पैदा कर सकती है।
अगर इस पार्टी के राजनीति में आने से सबसे ज्यादा नुकसान किसी पार्टी को है तो वो बहुजन समाज पार्टी होगी क्योकि बहुजन समाज पार्टी का ज्यादातर वोट बहुजन समाज से ही आता है जो अब भीम आर्मी की तरफ नजर आ रहे हैं।