गुमशुदा बुजुर्ग महिला की तलाश- अगर किसी को मिले तो इस नंबर दें सूचना

कैराना। थाना कैराना की किलागेट चौकी के मौहल्ला बेगमपुरा की निवासी हुसन बानो नाम की एक 62 वर्षीय महिला डॉ मोनिका के यहां पर काम करती थी। वह प्रतिदिन वहां पर काम के लिये जाया करती थी। महिला 8 तारीख को रात्रि 10 बजे घर से निकली लेकिन वह हॉस्पिटल नहीं पहुंची। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने उसे काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। महिला की हाईट करीब 5 फुट और रंग सावंला है। अगर किसी भी व्यक्ति को 60 वर्षीय महिला हुसन बानो कहीं भी दिखाई दे तो 9690888949 अहसान, 9084145453 मनव्वर नंबर पर सूचना दें।
Next Story
epmty
epmty