फोटो उपद्रवियों की तलाश- 9 दिन पहले हुई थी प्लानिंग- अब तक 36 गिरफ्तार
कानपुर। महानगर में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को बेकनगंज में हुई हिंसा के मामले में अभी तक दर्ज हुई 3 एफ आई आर में से दो एफ आई आर पुलिस की ओर से दर्ज की गई है। तनावपूर्ण स्थिति के बीच आधीरात के बाद तकरीबन 2.00 बजे पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने यतीमखाना की सड़क पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान घरों में दबिश देेकर संदिग्ध उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने बताया है कि अभी तक फोटो के आधार पर की गई शिनाख्त के बाद 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में 40 नामजद किए गए हैं और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि कानपुर में हुई हिंसा की वारदात में शामिल लोगों की प्रॉपर्टी पर अब बुलडोजर चलाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर देर रात बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग के बाद यह आदेश दिया है। उधर बताया जा रहा है कि महानगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा की वारदात की प्लानिंग तकरीबन 9 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। 9 दिन पहले यानी 26 मई को जब एक न्यूज़ चैनल पर ज्ञानवापी मामले को लेकर डिबेट हो रही थी तो उसमें भाजपा नेता नूपुर शर्मा भी मौजूद थी। डिबेट के सवाल पर नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक बयान दिया था। जिसे लेकर कई मुस्लिम संगठनों की ओर से नूपुर शर्मा के इस बयान पर नाराजगी जताई गई थी।
27 मई को मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की ओर से बाजार बंद का आह्वान किया गया था।