अजीत हत्याकांड- पूर्व सांसद की लखनऊ से दिल्ली तक तलाश

अजीत हत्याकांड- पूर्व सांसद की लखनऊ से दिल्ली तक तलाश

लखनऊ। विकासखंड मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की हत्या की साजिश में शामिल आरोपी पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ठिकानों पर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार की देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान बाहुबली के दो आवासों पर गिरफ्तारी वारंट नोटिस भी चस्पा किये गये।

मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर पुलिस ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपना शिकंजा कस दिया है। इसके तहत राजधानी पुलिस ने आरोपी बाहुबली धनंजय सिंह के गुडंबा सुल्तानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट और शारदा अपार्टमेंट समेत अन्य कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। कमिश्नरेट की विभूति खंड पुलिस टीम ने बाहुबली धनंजय सिंह की तलाश में दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की। परंतु बाहुबली का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।

गौरतलब है की बीती 6 जनवरी की रात कठौता चौराहें पर हुई गैंगवार के तहत मऊ, मौहम्मदाबाद, गोहाना के पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को ज्येष्ठ प्रमुख की हत्या की साजिश रचने का आरोपी पाया गया है। पुलिस ने बाहुबली के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया है। इसके बाद से ही पुलिस फरार चल रहे पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है।

अजीत हत्याकांड में शामिल शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर, रवि यादव और राजेश तोमर भी फरार चल रहे है। इन तीनों पर सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों का विवरण कमिश्नरेट पुलिस ने इकट्ठा कर लिया है। लखनऊ में 6 फाल्ट, दो फार्म हाउस और गोमती नगर में लैब सहित प्रदेश के कई जनपदों में पेट्रोल पंप, स्टैंड और फार्म हाउस समेत कई संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए गुडंबा सुल्तानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट, शारदा अपार्टमेंट समेत कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद कमिश्नरेट पुलिस अब पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर इनामी राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top