एसडीएम एवं सीओ ने सुनी फरियादियों की समस्याएं- दिए निदान के निर्देश

एसडीएम एवं सीओ ने सुनी फरियादियों की समस्याएं- दिए निदान के निर्देश

खतौली। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

शनिवार को तहसील परिसर में शासन के निर्देश पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय एवं क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसीलदार आरती यादव एवं थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के साथ तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने जनसमस्यायों सुनने के बाद मिली शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सौंपा।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय प्राप्त हो सके। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर ठगी और अपराध से बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय, क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार आरती यादव एवं थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के अलावा राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top