मुजफ्फरनगर के इस स्कूल में 10वीं में उवैश ने तो 12वीं में रिशमन ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर के इस स्कूल में 10वीं में उवैश ने तो 12वीं में रिशमन ने मारी बाजी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि किसने एग्जाम में कितनी मेहनत की है। आज सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद स्कूल और जिला टॉप करने वाले बच्चों के परिजनों और स्कूल टीचरों में खुशी का माहौल है। मुजफ्फरनगर के एसडी ग्लोबल स्कूल में 10वीं में मौ0 उवैश ने तो 12वीं में रिशमन ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मारी है।

गौरतलब है कि कक्षा बारहवी व दसवी के परिणाम में एस.डी. ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं में रिशमनजीत कौर ने प्रथम स्थान व मेहर हसीजा ने द्वितीय स्थान व कीर्ति सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10वीं में मौ॰ उवेश ने प्रथम स्थान, आस्था ने द्वितीय स्थान व आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता और शिक्षकगण का गौरव बढ़ाया। इसी प्रकार स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं जासिया, श्रेया, खुशी तोमर, विभांशु, आशु कैमरे, सक्षम कादयान, रितिक कुमार, निशांत कुमार, रिया अवाना ने भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।

स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शमा ने बताया कि स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि समय और शिक्षा का सही उपयोग व्यक्ति को उपयोगी और सफल बना देता है।

इस खुशी के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या अनु मलिक तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top