SD कॉलेज ऑफ़ लॉ में सविधान दिवस पर भावपूर्ण विचार गोष्ठी का सफल आयोजन

SD कॉलेज ऑफ़ लॉ में सविधान दिवस पर भावपूर्ण विचार गोष्ठी का सफल आयोजन

मुजफ्फरनगर। संविधान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी में अनुच्छेद 21 के अंतर्गत आने वाले अधिकारों पर विस्तृत चर्चा कर संविधान के महत्व को स्वीकार किया गया I सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर रेनू गर्ग और कॉलेज निर्देशिका मंजू मल्होत्रा ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद हम एक भारतीय के रूप में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अधिकारों का उपयोग कर रहे हैं I

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता छवि जैन ने किया और कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारे संविधान की भूमिका का महत्वपूर्ण स्थान है और हमें संविधान की सर्वोच्चता का मान रखना चाहिए I वरिष्ठ अध्यापक डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि लोकतांत्रिक भारत में आज हम संविधान दिवस के माध्यम से महान स्वतंत्रता सेनानियों और राजनेताओं को स्मरण करते हुए संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त कर रहे हैं और यह हम सभी के लिए आवश्यक है कि संविधान में प्रदत्त कर्तव्य को हम अपनी आधारशिला बनाकर लोकतांत्रिक भारत का निर्माण सशक्त करें ।

छात्रा भावना और निष्ठा विचार गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कहा कि अनुच्छेद 21 के अंतर्गत मौलिक अधिकारों में आज सभी को निशुल्क चिकित्सा पर जोर देना चाहिए I

विशाखा तथा सिमरन ने संविधान दिवस की महत्ता को एक कविता के माध्यम से नारी के अधिकार और उनकी सुरक्षा पर, फातिमा ने विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण तथा नीतीश ने अनुच्छेद 21 की विस्तृत व्याख्या वर्ष 1978 में मेनका गांधी के निर्णय के बाद से ज्यादा व्यापक हो गई है जो प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता को हमारे रोजगार से जोड़ती है अनुच्छेद 21 की व्याख्या समय-समय पर बदलती रही है I दीपक का मानना था कि अनुच्छेद 21 के अंतर्गत हमें इन अधिकारों के साथ अपने सांस्कृतिक अधिकारों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए क्योंकि प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संबंध व्यक्ति के संस्कारों पर भी केन्द्रित है I

इस बात का समर्थन करते हुए बबीता, अनु, ममता और निशा ने अनुच्छेद 21 के साथ-साथ समानता का अधिकार, नैतिक कर्तव्य तथा सभी को समान शिक्षा का अवसर तथा रोजगार और उसकी गारंटी I मनु और तनुश्री ने संविधान का पालन करना ही संविधान दिवस की सार्थकता को सिद्ध करता है I अर्पित, शिवेंद्र, युवराज तथा आरिफ का मानना था कि संविधान के अंतर्गत निजी अधिकारों को भी सर्वोपरि रखना चाहिए I

विचार गोष्ठी के अंत में कॉलेज प्राचार्य कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रेनू गर्ग ने भारत की एकता और अखंडता के लिए सभी को यह शपथ दिलाई कि हम भारत की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के प्रति अपनी निष्ठा रखेंगे और उसका पालन करने में सहायक होंगे I

कार्यक्रम के अंत में विचार गोष्ठी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा प्रथम स्थान पर निष्ठा, द्वितीय पर फातिमा तथा तृतीय पर नीतीश को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया I

कॉलेज में चल रही स्पोर्ट्स मीट के दुसरे दिन छात्र वर्ग में अनमोल, विवेक, मुकेश, मोहन तथा छात्रा वर्ग में दिव्यांशी, ख़ुशी, इरा, मानसी, और ख़ुशी गोएल अपनी अपनी प्रतिस्पर्धा में विजयी रहे I

इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण तथा स्टाफ के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे I

Next Story
epmty
epmty
Top